Monday, September 16, 2024
More
    Homeखेलगुरुकुल को 6 विकेट से हराकर अर्जुन क्रिकेट अकादमी ब्लू की सेमीफाइनल...

    गुरुकुल को 6 विकेट से हराकर अर्जुन क्रिकेट अकादमी ब्लू की सेमीफाइनल में इंट्री 

    गुरुकुल को 6 विकेट से हराकर अर्जुन  क्रिकेट अकादमी ब्लू की सेमीफाइनल में इंट्री

    • अभ्युदय यूथ प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रुदांश वार्ष्णेय (3 विकेट, 55 रन) उम्दा प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच बने 
    लखनऊ।  अभ्युदय यूथ प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में अर्जुन क्रिकेट अकादमी ब्लू ने गुरुकुल क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  सीएसएस क्रिकेट अकादमी के मैदान पर गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 122 रन बनाए।
    टीम के 38 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे। अभिषेक सिंह ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। शिवांश सिंह व रोहित यादव ने 16-16 रन जोड़े। दूसरी ओर अन्य बल्लेबाज टिक कर खेल न सके। अर्जुन क्रिकेट अकादमी ब्लू से रुदांश वार्ष्णेय ने 7 ओवर में 1 मेडन के साथ 29 रन देकर 3 विकेट की सफलता प्राप्त की। अमन यादव को 2 एवं अभिनव मौर्या, आयुष यादव व श्लोक तिवारी को 1-1 विकेट की सफलता मिली।
    जवाब में अर्जुन क्रिकेट अकादमी ब्लू ने 28.4 ओवर में 4 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही और कार्तिकेय कौशल और आदित्य यादव की सलामी जोड़ी बिना रन बनाए पवैलियन लोट गई। फिर रुदांश वार्ष्णेय ने मोर्चा संभालते हुए 74 गेंदों पर 7 चौके से 55 रन बनाकर अर्धशतक पूरा करते हुए टीम को संभाला।
    उनके साथ अमन यादव ने 25, प्रबलजीत यादव ने नाबाद 21 व ऋषभ मोहन ने नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी से राजवीर सिंह को 2, रहमान खान व शौर्य प्रताप सिंह को 1-1 विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच अर्जुन क्रिकेट अकादमी ब्लू के रुदांश वार्ष्णेय चुने गए। दूसरा क्वार्टर फाइनल 21 जून को सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी बनाम एसडीएस क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जाएगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular