लखनऊ । अंतर जिला जूडो प्रतियोगिता के मिनी और सब जूनियर वर्ग में मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इन दोनों वर्गो में ही प्रयागराज उपविजेता रहा।
हलवासिया कोर्ट स्थित इंडियन पैरा जूडो अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता में मिनी वर्ग में लखनऊ के खिलड़ियों ने 6 स्वर्ण, 7 रजत और 10 कांस्य पदक जीते। वहीं सब जूनियर वर्ग में मेजबान खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 5 रजत और 11 कांस्य पदक अपने नाम किए।
अंतर जिला जूडो प्रतियोगिता : वहीं उपविजेता रहे प्रयागराज ने मिनी वर्ग में 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक जबकि सब जूनियर में 4 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक जीते।
विजेताओं को इंडियन कंस्ट्रक्शन के सीईओ सय्यद अली ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर प्रकाश चंद्रा, राजेंद्र शर्मा, सोमा नगाऊ, सुषमा अवस्थी, भगवान दास, संजय गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।