लखनऊ। अंतर जिला जूडो प्रतियोगिता लखनऊ में यूपी जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला जूडो एसोसिएशन द्वारा 10 व 11 मई को इंडियन पैरा जूडो अकादमी, हजरतगंज में आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार ने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ, कानपुर, अयोध्या धाम, बहराइच, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, प्रयागराज और सुल्तानपुर से लगभग 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं में मिनी, सब जूनियर व कैडेट वर्ग के विभिन्न भार वर्गो में मुकाबले होंगे।