- नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
नयी दिल्ली । इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत पर बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी। हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है। वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर है।
वहीं, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अपने ट्वीट में इस बात पर जोर दिया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों नेता दोस्ती को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच एकता आएगी। इतालवी प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दोनों देश विभिन्न मुद्दों पर सहयोग करेंगे जो दोनों देशों को जोड़ते हैं और लोगों के कल्याण के लिए है।
Congratulazioni a @narendramodi per la nuova vittoria elettorale e i miei auguri più affettuosi di buon lavoro. Certa che continueremo a lavorare insieme per rafforzare l'amicizia che unisce Italia e India e consolidare la cooperazione sui diversi temi che ci legano, per il… pic.twitter.com/v5XJAqkwOz
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 4, 2024
इससे पहले दिन में, अन्य वैश्विक नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को लोकसभा चुनावों में उनकी लगातार तीसरी जीत पर बधाई दी। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए, जिससे विपक्षी आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन में भी खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि उसने कांग्रेस के साथ गठबंधन में जोरदार प्रदर्शन किया है।