Friday, September 13, 2024
More
    Homeखेलसम्यक त्रिवेदी की शतकीय पारी से कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन बना चैंपियन

    सम्यक त्रिवेदी की शतकीय पारी से कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन बना चैंपियन

    • फ़ाइनल में एसएमआर क्रिकेट कल्ब को 9 विकेट से हराया 

    लखनऊ । मैन ऑफ़ द मैच सम्यक त्रिवेदी के उम्दा प्रदर्शन ( 12 चौका व 11 छक्का की मदद से 40 बाल पर 122 रन और तीन विकेट ) से कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन  ने एसएमआर क्लब को 9 विकेट से हराकर ख़िताब जीत लिया।

    एसएमआर मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में एसएमआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 232 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आदर्श वर्मा शून्य पर ही आउट हो गए। सम्राट तिवारी ने सर्वाधिक 38 रन बनाये।

    वहीं मनीष ने 29 रन का शानदार योगदान दिया। अशद हुसैन ने 15 रन, अनुज वर्मा ने 17 रन बनाये। सत्यम यादव ने 32 रन का योगदान दिया, जबकि तुशार वर्मा ने 30 रन व नितिन ने 27 रन बनाये। कल्पना कल्ब की ओर से सम्यक त्रिवेदी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि सहवाग कुमार,अभय राज सिंह और अभय सिंह ने दो -दो विकेट झटके।

    लक्ष्य के जवाब में उतरी कल्पना की टीम ने मात्र एक विकेट के नुकसान 235 रन बना लिये और मैच को नौ विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। सलामी बल्लेबाज सम्यक त्रिवेदी की शानदार शतकीय में 12 चौका और 11 छक्का की मदद से 40 बाल पर नाबाद 122 रन बनाकर अपनी टीम को चैंपियन बना दिए ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular