- 15वीं एनएसकेए ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण व 4 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीते
लखनऊ। श्रेष्ठ श्रीवास्तव व जान्हवी ने नेपाल शोतोकान कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित 15वीं एनएसकेए ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में दोहरे स्वर्ण पदक जीते। इसी के साथ लखनऊ के खिलाड़ियो ने इस चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण व 4 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीतकर देश व प्रदेश का परचम लहराया।
काठमांडू (नेपाल) के दशरथ स्टेडियम में गत 24 से 27 मई 2024 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान फेडरेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षु श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने 14 वर्ष के टीम काता व एकल काता में दोहरे स्वर्ण पदक जीते। वहीं जान्हवी ने 12 वर्ष काता और कुमिते के 55 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की।
इसके अलावा अरहम खान ने 10 वर्ष काता मे स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर शक्ति सिंह (7 वर्ष, कुमिते 35 किग्रा से कम भार वर्ग), सानवी तिवारी (8 वर्ष, कुमिते 30 किग्रा भार वर्ग), राशि वर्मा (12 वर्ष, कुमिते 45 किग्रा भार वर्ग) और आरव अमित मेहरोत्रा (8 वर्ष, काता) ने कांस्य पदक जीते।
चैंपियनशिप मे कोच की भूमिका मे सेंसई श्याम बाबू एवं सेंसई वीरू रसाली उपस्थित रहे। सभी पदक विजेताओं को कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के आजीवन अध्यक्ष इंजी.योगेश कुमार, अध्यक्ष टीपी हवेलिया, महासचिव जसपाल सिंह, वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान फेडरेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव संतोष कुमार व कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव कृष्णा अवतार ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।