लखनऊ । लखनऊ जोन ने 62वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता-2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक के साथ पुरुष तैराकी एवं डाइविंग चैंपियनशिप जीत ली ।
35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ स्थित शहीद भगत सिंह तरणताल में आयोजित प्रतियोगिता में लखनऊ जोन ने महिला वर्ग में भी डाइविंग की चल वैजयंती जीत ली। वहीं पुरुष वाटरपोलो में पीएसी पूर्वी जोन एवं क्रास कंट्री में मेरठ जोन ने चल वैजयंती जीत ली। महिलाओं में प्रयागराज जोन की टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए तैराकी एवं क्रासकंट्री की चल वैजयंती पर कब्जा कर लिया।
कलारीपयट्टू मंडलीय प्रतियोगिता में लखनऊ चैंपियन
व्यक्तिगत पुरस्कारों में पुरुषों में में लखनऊ जोन के अवध नरेश यादव सर्वश्रेष्ठ तैराक, प्रयागराज जोन के कमल कुमार साहनी सर्वश्रेष्ठ गोताखोर एवं क्रास कंट्री में मेरठ जोन के बलराम सर्वश्रेष्ठ धावक चुने गए। महिलाओं में लखनऊ जोन की अनामिका साहनी सर्वश्रेष्ठ गोताखोर, लखनऊ जोन की अनामिका साहनी व मेरठ जोन की रिया वर्मा संयुक्त रूप से सर्वोच्च तैराक एवं क्रासकंट्री में प्रयागराज जोन की ममता पाल सर्वश्रेष्ठ धाविका बनी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुजीत पाण्डेय (अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी यूपी, लखनऊ) ने पुरस्कार वितरित किए।अंतिम दिन की स्पर्धाओं में पुरुषों में 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में मेरठ जोन के रोहित शर्मा ने स्वर्ण व चरणजीत ने रजत जबकि वाराणसी जोन के दीपक निषाद ने कांस्य पदक जीता।
लखनऊ जोन की अनामिका सहनी ने तैराकी में दिलाया स्वर्ण पदक
लखनऊ जोन ने रजत व वाराणसी जोन ने कांस्य पदक जीता और पुरुष वाटरपोलो में पीएसी पूर्वी जोन ने स्वर्ण । पुरुष 50 मीटर फ्री स्टाइल में कानपुर जोन के तुषार राय ने स्वर्ण, मेरठ जोन के हर्षित निर्वान ने रजत व लखनऊ जोन के सुनील निषाद ने कांस्य पदक जीता।
लखनऊ जोन ने पुरुष 4 गुणा 100 मीटर मिडले रिले में स्वर्ण, मेरठ जोन ने रजत व पीएसी पूर्वी जोन ने कांस्य पदक जीता। महिला 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में मेरठ जोन की रिया वर्मा ने स्वर्ण व प्रयागराज जोन की नैन्सी पटेल ने रजत पदक जीता। महिला 50 मीटर फ्री स्टाइल में मेरठ जोन की रिया वर्मा ने स्वर्ण, प्रयागराज जोन की वंदना साहनी ने रजत व वाराणसी जोन की दिव्यानी निषाद ने कांस्य पदक जीता।