लखनऊ। लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की अर्णवी पाठक ने तीसरी खिताबी सफलता हासिल की। जबकि प्रभास कुमार कुशवाहा, प्रियंका गौतम व शिवम यादव ने दोहरे खिताब पर किया कब्ज़ा।
चैंपियनशिप में प्रभास कुमार कुशवाहा ने पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता। आद़्या सेठ महिला सिंगल्स चैंपियन बनी। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में दूसरी वरीय अर्णवी पाठक ने बालिका अंडर-13 सिंगल्स के फाइनल में श्राइना मोहन चंद्रा को 21-12, 21-12 से हराया।
इसके बाद बालिका अंडर-13 डबल्स में अर्णवी पाठक व श्राइना मोहन चंद्रा की जोड़ी ने ऋद्धि दुबे व सान्वी कुमार को 21-16, 21-11 से हराया।
अर्णवी पाठक व श्राइना मोहन ने इसके बाद बालिका अंडर-15 डबल्स के फाइनल में भी कमाल दिखाते हुए जान्या श्रीवास्तव ऋद्धि दुबे को 21-10, 21-11 से हराया। दूसरी ओर पुरुष सिंगल्स के फाइनल में शीर्ष प्रभास कुमार कुशवाहा ने सिद्धार्थ मिश्रा को तीन गेम तक चलने रोमांचक मुकाबले में 21-10, 15-21, 22-20 से हराया।
प्रभास कुमार कुशवाहा ने बालक अंडर-19 सिंगल्स के फाइनल में उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीय नितेश ठाकुर को 21-16, 21-19 से हराया। वहीं महिला सिंगल्स फाइनल में आद्या सेठ ने शीर्ष वरीय स्नेहा सिंह के खिलाफ वाकओवर के सहारे खिताबी जीत दर्ज की।
प्रियंका गौतम ने बालिका अंडर-19 सिंगल्स के फाइनल में चौक स्टेडियम की उर्वशी परमार को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-14, 16-21, 21-15 से हराया।
बालक अंडर-17 सिंगल्स के फाइनल में शीर्ष वरीय केडी सिंह के शिवम यादव ने निलेश भट्ट को 21-18, 21-9 से हराया। फिर मिक्स डबल्स अंडर-17 के फाइनल में केडी सिंह की ही मंसा राय के साथ जोड़ी बनाकर उतरे शिवम यादव ने हिमांशु शुक्ला व शचि सिंह को 21-8, 21-11 से हराया।
कार्तिक बबलेश ने युगल में दोहरे खिताब जीते। उन्होंने बालक अंडर-19 डबल्स में अवी सिंह के साथ शिवम पाण्डेय व शिवम यादव को 21-10, 18-21, 21-18 से हराया। इसके बाद पुरुष डबल्स फाइनल में कार्तिक बबलेश व युवराज सिंह को मोक्ष सारस्वत व सिद्धार्थ मिश्रा की जोड़ी के खिलाफ वाकओवर मिला।
अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-11 सिंगल्स में अभिनव कुमार, बालक अंडर-13 सिंगल्स में कुशाग्र द्विवेदी, बालक अंडर-15 सिंगल्स में अक्षत तिवारी, बालिका अंडर-11 सिंगल्स में सान्वी कुमार, बालक अंडर-11 डबल्स में रियांश श्रीवासतव शिवांश सक्सेना,
बालक अंडर-13 डबल्स में आराध्य गुप्ता व कुशाग्र द्विवेदी, मिक्स डबल्स में मोक्ष सारस्वत व स्नेहा सिंह, बालिका अंडर-11 डबल्स में अनायिका व सान्वी कुमार, बालक अंडर-15 डबल्स में अक्षत तिवारी व राघव श्रीवास्तव, बालिका अंडर-17 डबल्स में शचि सिंह व सारा अली, महिला डबल्स में श्वेता राज वर्मा व स्नेहा सिंह जीत के साथ चैंपियन बने।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा.नवनीत सहगल (पूर्व आईएएस, अध्यक्ष- उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ, चेयरमैन प्रसार भारती, भारत सरकार) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डा.सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरूण कुमार कक्कड, मुख्य निर्णायक रविन्द्र चौहान, राजेश सक्सेना व डा.योगेश शेट्टी सहित लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राममोहन अग्रवाल व सचिव अनिल ध्यानी, एडवोकेट आलोक सरन, पूर्व साई कोच देवेंद्र कौशल व अन्य मौजूद थे।