Monday, September 9, 2024
More
    Homeक्राइमइलाज के दौरान निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत

    इलाज के दौरान निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत

    परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर काटा हंगामा
    लखनऊ। रविवार को मलिहाबाद मे  एक निजी अस्पताल में दो दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के बाद नवजात बिल्कुल स्वस्थ था।

    मलिहाबाद के कसमंडी खुर्द निवासी सुहैल अहमद की गर्भवती पत्नी शबा का ऑपरेशन द्वारा मलिहाबाद स्थित जेड .एम हॉस्पिटल में दो दिन पहले लड़के का जन्म हुआ था। लेकिन दो दिन बाद नवजात की मौत हो गई। परिजनो ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए बताया, डिलीवरी के बाद बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य था वह दूध भी पी रहा था डॉक्टरों ने बताया कि, थोड़ी देर तक बच्चे को आईसीयू में रखेंगे घबराने की जरुरत नही है यह एक नार्मल प्रक्रिया है उसके बाद मां को सौंप देंगे। धीरे धीरे 36 घंटे गुजर जाने के बाद भी बच्चे को नही दिया गया।

    इसके बाद अचानक एक अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जिस आइसीयू मे नवजात को रखा गया था वहाँ गर्मी बहुत थी और एसी की भी कोई व्यवस्था नही थी,जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।

    पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया और अंतिम संस्कार करने के बाद मे थाने मे आकर तहरीर देने को कहा । वहीं इस संबंध में स्थानीय सीएचसी अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया, अभी तक इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। मामले के बारे में पता करने की बात कही। सुहैल के पहले से दो बेटियां है इफत(5), उमैमा( 2) बेटे के आने से परिजन बेहद खुश थे लेकिन डाक्टरों की लापरवाही से हुई नवजात की मौत के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular