Monday, September 9, 2024
More
    Homeखेलशियाड स्पोट्र्स फेस्ट-2024 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा 

    शियाड स्पोट्र्स फेस्ट-2024 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा 

     शिया काॅलेज के छात्र पढ़ाई के साथ खेलों में भी श्रेष्ठ : प्रो.रमेश कुमार यादव
    लखनऊ।  शिया पी. जी. कालेज, लखनऊ में आज तीन दिवसीय ‘शियाड स्पोर्ट्स  फेस्ट-2024’ के दूसरे दिन मुख्य अतिथि प्रो. रमेश कुमार यादव, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा, विद्यांत हिंदू पी.जी. कालेज रहे। उन्होंने कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत की तथा बैडमिंटन खेल की शुरूआत शिया काॅलेज के प्रबंधक सै. अब्बास मुर्तजा शम्सी ने खेलकर की।
    वहीं काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सै. शबीहे रजा बाकरी व वित्त अधिकारी, डाॅ. एम. एम0 एजाज अब्बास ने बास्केटबाॅल उछाल कर फाइनल मैच की शुरूआत की। दूसरे दिन ‘शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 प्रतियोगिता में बैडमिंटन ब्वायज, कैरम ब्वायज, टेबिल टेनिस बाॅयज, कबड्डी  ब्वायज और बास्केटबाॅल ब्वायज के मैच हुए। खिलाड़ियों ने अपने दमखम दिखाकर वहाॅ मौजूद सभी लोगों को चौका दिया। विभागाध्यक्ष खेल कूद एवं शारीरिक शिक्षा डा0 कुंवर जय सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
    आज शियाड स्पोट्र्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन बैडमिंटन (डबल)़ ब्वायज में प्रथम स्थान मो0 मीज़ान  और हिमांशु चौधरी की जोड़ी ने हासिल किया। वही द्वितीय स्थान पर निखिल रस्तोगी व तकी जाफरी रहें व तृतीय स्थान पर अर्पित शुक्ला व आर्यन रहें। बैडमिंटन (सिंगल)़ ब्वायज में प्रथम स्थान अर्पित शुक्ला ने हासिल किया। वही द्वितीय स्थान मो0 फिरोज व तृतीय स्थान पर निखिल रस्तोगी रहें। कैरम (डबल)़ ब्वायज में प्रथम स्थान शादमान व शाहनवाज़ की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में शम्मी हैदर व सै0 वजीउल रिज़वी को हराकर जीत दर्ज की।
    टेबिल टेनिस में प्रथम स्थान मोहम्मद शाकिब ने हासिल किया और उपविजेता तकी जाफ़री रहे। कबड्डी़ ब्वायज में प्रथम स्थान शिया टाइगर ने 50 अंक हासिल कर शिया  स्र्पाटन को 13 अंको से हरा कर भारी जीत हासिल की। बास्केटबाॅल ब्वायज का मैच शिया  ब्लू व शिया ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें शिया ग्रीन की टीम ने 46 अंक हासिल करशिया ब्लू की टीम को 34 अंकों से हार दिया।
    दूसरे दिन के ‘शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 के आयोजन का संचालन डाॅ. प्रदीप शर्मा ने किया। प्रो. बी.बी. श्रीवास्तव, चीफ प्राक्टर प्रो. अब्बास मेंहदी , प्रो. सादिक हुसैन आबदी, प्रो. एम.के. शुक्ला, डाॅ. अरमान तकवी, डाॅ. तनवीर हसन, डाॅ0 वहीद आलम, डाॅ. एजाज हुसैन, डाॅ. सै. अली मेंहदी, डाॅ. नुजहत हुसैन, डाॅ. अमित कुमार राय, डाॅ. नाजिम खाॅ, डाॅ0 कमलजीत मिश्रा, डाॅ. प्रमोद गर्ग, डाॅ. सीमा राना, सहित शिक्षक, कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular