लखनऊ। शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिंथेटिक स्टेडियम में चल रही 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को विभिन्न खेल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
5000 मीटर दौड़ में 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के विजय प्रताप ने 19:52.95 मिनट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के रवि शंकर चौधरी दूसरे और विशाल पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे।
50 किमी साइक्लिंग (वाइट रोलर) में 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सुनील साहनी ने 20 पॉइंट के साथ पहला स्थान हासिल किया। 02वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के अभिजीत कुमार दूसरे और 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के राहुल मौर्य तीसरे स्थान पर रहे।
110 मीटर बाधा दौड़ में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के शीलू राजपूत ने 22.60 सेकंड में जीत दर्ज की। 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के राजेश यादव दूसरे और 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के ऋषभ कटियार तीसरे स्थान पर रहे।
भाला फेंक प्रतियोगिता में 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के रोशन चौहान ने 43.74 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया। 02वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के विवेक दीक्षित दूसरे और 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के मुकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
3000 मीटर स्टेपल चेज़ में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के रमेश कुमार यादव ने 13:54.74 मिनट में स्वर्ण पदक जीता। 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सुरज दूसरे और 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के आशीष शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे।
400 मीटर दौड़ में 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के आशुतोष यादव ने 00:57.01 सेकंड में पहला स्थान हासिल किया। उमाकांत यादव दूसरे और विवेक सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
त्रिकूद में 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सचिन यादव ने 11.02 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक जीता।
चक्र फेंक (डिस्कस थ्रो) में 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के अभिजीत कुमार ने 25.20 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक जीता।