Tuesday, April 22, 2025
More

    डॉ. अखिलेश दास गुप्ता आल इण्ड़िया बैड़मिंटन टूर्नामेंट आज से बीबीडी अकादमी में

    लखनऊ । सात दिवसीय योनेक्स सनराईज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता गुप्ता मेमोरियल आल इण्ड़िया सीनियर रैकिंग बैड़मिंटन टूर्नामेंट शुक्रवार 12 अक्टूबर से बीबीडी बैड़मिंटन अकादमी में खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट 12 से 19 अक्टूबर चलेगी।

    उप्र बैडमिंटन के सचिव सुधर्मा सिंह बताया कि यह प्रतियोगिता का आयोजन डा अखिलेश दास गुप्ता जी की स्मृति में प्रतिवर्ष सम्पन्न करायी जाती है। जो स्वयं एक जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी रहें है। लखनऊ में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। उप्र बैडमिंटन अकादमी उन्ही के सहयोग से मूर्त रूप हुई है।

    प्रतियोगिता के प्रथम चार दिन क्वालीफाइंग दौर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगीं, तथा 16 से 19 अक्टूबर के मध्य मुख्य ड्रा की प्रतियोगिता चलेंगी। 19 अक्टूबर को फाइनल राउण्ड़ खेला जायेगा। यह प्रतियोगिता गोमती नगर स्थित बीबीडी अकादमी में, मिनी स्टेडियम-विनयखण्ड गोमती नगर व मो शाहिद हाकी स्टेडियम- विजयन्तखण्ड गोमती नगर तथा केडी सिंह बाबू स्टेडियम-परिर्वतन चैक, हजरतगंज में आयोजित की जायेगीं।

    इसमें पुरूष एकल में -750, महिला एकल में 240, पुरूष युगल में 235, महिला युगल में 100 व मिश्रित वर्ग में 190 खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 1500 पुरुष-महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगें। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुल 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ नवनीत सहगल (चैयरमेन-प्रसार भारती, अध्यक्ष- उप्र बैडमिंटन संघ) करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular