Friday, September 13, 2024
More
    Homeखेलबरेली में भर्ती रैली के लिए खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रॉयल 18 जून...

    बरेली में भर्ती रैली के लिए खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रॉयल 18 जून को

    लखनऊ । जाट रेजिमेंट सेंटर बरेली में होनेवाले अग्निवीर खिलाड़ियों की भर्ती रैली जो आगामी जुलाई से होनेवाली है, उसके लिए खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रॉयल 18 जून को बरेली में होगा। इस दौरान बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैडंबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती तथा दौड़ (800 मीटर और ऊपर) का स्पोर्ट्स ट्रॉयल किया जायेगा।

    इसके लिए संबंधित खिलाड़ियों को अपने जरूरी दस्तावेज लेकर 18 जून 2024 को जाट गेट पर प्रातः 0500 बजे तक पहुंचना होगा। इस ट्रॉयल के लिए केवल पिछले 02 साल के निर्गत स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे।

    ट्रॉयल में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की जन्मतिथी 01 अक्टूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 के बीच होनी चाहिए।इस स्पोर्ट्स ट्रॉयल में सफल अभ्यर्थी ही यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यूएचक्यू) के तहत 1 जुलाई से 8 जुलाई तक जाट रेजिमेन्टल सेन्टर (जे आर सी), बरेली में आयोजित होने वाले भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular