लखनऊ। गौरव सिंह (50) के अर्धशतक के बाद मैन ऑफ द मैच सुमित गुप्ता (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी की बदौलत एसएसआईपीएल क्लब ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में अवध स्ट्राइकर को 47 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर एसएसआईपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 174 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज करुणेश उपाध्याय ने 43 गेंदों पर 3 चौके से 45 रन का योगदान किया। गौरव सिंह ने 16 गेंदों पर 1 चौके व 7 छक्के से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
अवध स्ट्राइकर से धीरेंद्र वी.सिंह व अजय सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए। विनोद सिंह को 2 विकेट मिले। जवाब में अवध स्ट्राइकर 17.5 ओवर में 127 रन ही बना सका।अभय उपाध्याय ने 12, फुजैल ने 25, अजय सिंह ने 14, अनुराग श्रीवास्तव ने 27, कुणाल वी.सिंह ने 11 व अंकुर श्रीवास्तव ने 20 रन का योगदान किया। एसएसआईपीएल से सुमित गुप्ता ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। राकेश जोशी को 3 जबकि अतुल रंजन व गौरव सिंह को 1-1 विकेट मिले।