Saturday, September 14, 2024
More
    Homeखेलटी20 विश्व कप : ऋषभ पंत ने छक्का मार कर भारतीय टीम...

    टी20 विश्व कप : ऋषभ पंत ने छक्का मार कर भारतीय टीम को दिलाई पहली जीत

    न्यूयॉर्क। मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में बुधवार को आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर जीत से आगाज किया है। भारत को अब नौ जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है लेकिन रोहित की चोट चिंता का सबक बन गया है।

    आयरलैंड के खिलाफ पहले t20 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार  प्रदर्शन किया।

    रोहित ने 37 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्टपिच गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में जा लगी । असमान उछाल और अतिरिक्त सीम वाली ‘ड्रॉप इन पिच’ पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत भी नहीं पड़ी ।


    जसप्रीत बुमराह बने मैच ऑफ द मैच

    अर्शदीप सिंह और आईपीएल की नाकामी को पीछे छोड़कर तरोताजा होकर उतरे हार्दिक पंड्या ने उम्दा गेंदबाजी करके आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेट दिया। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

    जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया। भारत के चौतरफा तेज आक्रमण को मिल रही स्विंग, सीम और अतिरिक्त उछाल के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके।

    भारत के लिये 16 में से 14 ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके।आयरलैंड के लिये जेरेथ डेलानी (14 गेंद में 20 रन ) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं जा सका। डेलानी की पारी की बदौलत आयरलैंड टीम 100 रन के आसपास पहुंची।

    T20 में सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान बने रोहित शर्मा।

    बाद में रोहित ने अपने बेहतरीन स्ट्रोक्स से दर्शकों का मनोरंजन किया । भारत ने 12 . 2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । विराट कोहली (1 ) और सूर्यकुमार यादव (2) बल्लेबाजी के अभ्यास से चूक गए जबकि तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाये ।

    भारतीय टीम को खेलते देखने आये भारतीय दर्शकों को टीम के इस प्रदर्शन ने खुश कर दिया । लेकिन पिच की प्रकृति को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं, खासकर जब यहां नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular