Monday, September 9, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशटेबल टेनिस टूर्नामेंट : लखनऊ के दिव्यांश व प्रयागराज की सृष्टि पुरुष...

    टेबल टेनिस टूर्नामेंट : लखनऊ के दिव्यांश व प्रयागराज की सृष्टि पुरुष व महिला चैंपियन

    लखनऊ। लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव व प्रयागराज की सृष्टि जायसवाल ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के साथ क्रमश: पुरुष व महिला वर्ग का खिताब जीत लिया।

    वहीं एक दिन पूर्व होप वर्ग के विजेता लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने आज जूनियर अंडर-17 और कैडेट अंडर-13 बालक वर्ग की विजेता ट्राफी भी जीतते हुए अपने नाम तिहरे खिताब कर लिए।इंटीग्रल यूनिवर्सिटी परिसर में खेली जा रही चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग के फाइनल में दिव्यांश ने गौतमबुद्ध नगर के श्रीधर जोशी को 11-5, 14-12, 15-13 से हराया।

    दूसरी ओर महिला वर्ग के फाइनल में सृष्टि जायसवाल ने गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी को 5-11, 11-9, 11-9, 13-11 से शिकस्त दी।वहीं जूनियर अंडर-17 बालक के फाइनल में लक्ष्य कुमार ने लखनऊ के ही आयुष बग्गा को 3-11, 11-7, 6-11, 11-8, 11-5 से और कैडेट अंडर-13 बालक फाइनल गौतमबुद्ध नगर के अद्वय मेहता को 11-4, 11-8, 11-8 से मात दी।

    अन्य फाइनल मुकाबलों में यूथ अंडर-19 बालक में गाजियाबाद के रौनक सिंह ने सुल्तानपुर के शिवम चौरसिया को 11-5, 11-6, 11-5 से, यूथ अंडर-19 बालिका में गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी ने गाजियाबाद की ही दिशा को 11-4,11-9,11-5 से,जूनियर अंडर-17 बालिका में गाजियाबाद की सुहानी महाजन ने अपने ही शहर की अनिका गुप्ता को 11-9, 11-9, 11-9 से, सब जूनियर अंडर-15 बालक के फाइनल में गौतमबुद्ध नगर के गर्व सिंगला ने प्रयागराज के आर्यन कुमार को 11-8, 9-11, 11-05, 11-6 से हराकर खिताब जीते।

    समापन समारोह में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. सैयद नदीम अख्तर ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान विजेताओं के मध्य 75 हजार रुपए के नगद पुरस्कार भी बांटे गए। इस अवसर पर यूपी टेबल टेनिस संघ के संयुक्त सचिव डॉ. देपेन्द्र कामठान, कोषाध्यक्ष पीके जैन सहित संजय टंडन और श्याम कुमार भी मौजूद थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular