Sunday, October 13, 2024
More
    Homeखेलयूपी टी20 लीग के प्लेऑफ में पहुंची ये चार धाकड़ टीमें

    यूपी टी20 लीग के प्लेऑफ में पहुंची ये चार धाकड़ टीमें

    लखनऊ। यूपी टी20 क्रिकेट लीग अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया इसमें अंतिम चार टीमें मेरठ मावेरिक्स, लखनऊ फाल्कन्स, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्र ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

    भारत रत्न अटल विहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट का पहला प्लेऑफ मुकाबला मेरठ मावेरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स के बीच 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास के बीच 11 सितंबर ही शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा।

    यूपी टी-20 लीग : मेरठ मावरक्स को सात विकेट से रौंद लखनऊ फाल्कन्स शान से प्लेऑफ में

    क्वालीफायर-1 का विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगा। क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से 12 सितंबर को शाम 7:30 भिड़ेगी। इस मैच का विजेता फाइनल में पहुंचेगा। टूर्नामेंट का समापन 14 सितंबर को होगा।

    कानपुर सुपरस्टार्स ने गोरखपुर लायंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ बनाई जगह
    इससे पहले खेले गये यूपी टी 20 लीग सीजन 2 के मुकाबले में मुकेश कुमार और विनीत पवार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स ने गोरखपुर लायंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई।पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर 20 ओवर में चार गेंद पहले 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम से सबसे ज्यादा विकेटकीपर हरदीप सिंह ने 29 रन का योगदान दिया। बाकी अधिकांश खिलाड़ी दहाई का आंकड़े को पार नहीं कर सके।

    कानपुर टीम के लिए शोएब सिद्दीकी और आदर्श सिंह की अच्छी बल्लेबाजी से 18वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। गोरखपुर लायंस से सलामी बल्लेबाज अनिवेश चौधरी ने 11 गेंद में 13 रन बनाए। शिव शर्मा ने 17 गेंद में 16 रन का योगदान दिया।

    विजय यादव 8 गेंद में दो चौके से 11 रन बनाए। कानपुर की गेंदबाजी घातक रही। मुकेश कुमार ने तीन ओवर में 11 रन लेकर दो विकेट झटके। विनीत पवार ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। मोहसिन खान, पंकज कुमार, शुभम मिश्रा और सूर्य सिंह को एक-एक विकेट झटके।

    गोरखपुर 19.2 ओवर में 104 रन पर ढेर होकर लीग से बाहर हो गयी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर सुपरस्टार सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर शोएब सिद्दीकी की बेहतरीन शुरुआत से लगातार मजबूत स्थिति में बनी रही। 5 चौके और एक छक्के से 54 गेंद पर शोएब ने 48 रन बनाए। आदर्श सिंह ने 39 गेंद में 35 रन बनाये।

    कानपुर के तीन खिलाड़ी आउट हुए। अंकुर मलिक बिना रन बनाए पहली गेंद पर शिव शर्मा द्वारा कैच आउट हुए उनका विकेट अंकित राजपूत की खाते में जुड़ा। आदर्श सिंह को भी अंकित राजपूत ने आउट किया ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular