लखनऊ। लखनऊ लोकसभा से देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को पुनः लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में लखनऊ महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई और मिठाई वितरण के साथ जश्न मनाया गया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, घनश्याम अग्रवाल, अभिषेक खरे, मानवेंद्र सिंह, हिमांशु सोनकर, अमित त्रिपाठी और अनुराग साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों, एनजीओ और व्यापारिक संगठनों ने राजनाथ सिंह को पुनः लखनऊ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया और सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की।
लखनऊ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में सांसद और देश के मा. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नाम की घोषणा होने पर लखनऊ महानगर पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए एमएलसी मुकेश शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया।
मुकेश शर्मा ने कहा कि लगातार तीसरी बार माननीय राजनाथ सिंह जी को लखनऊ लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और आमजन में अत्यंत उत्साह और खुशी का माहौल है। पिछले कार्यकाल में रक्षा मंत्री के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र लखनऊ में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।
जिसमें उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रिंग रोड का भी अगले हफ़्ते लोकार्पण होने जा रहा है और गोमती नगर विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले हफ्ते किया गया है।
अनेको ओवर ब्रिजो के निर्माण से लखनऊ वासियों को जाम से भी राहत मिली है। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की निर्माण इकाई स्थापना से भी रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे। 2024 लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह को लगभग 633 000 मत प्राप्त हुए थे और साढे तीन लाख के अंतर से जीत हासिल हुई थी।
हमें विश्वास है कि 2024 लोकसभा चुनाव में पुनः ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी और अगले कार्यकाल में लखनऊ विकास के नए आयाम को छूते हुए भारत ही नहीं विश्व के खूबसूरत और विकसित शहरों में जाना जाएगा।