लखनऊ। लखनऊ की बालक व बालिका जूनियर टीम के चयन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 10 जून को एवं मंडल स्तरीय ट्रायल 12 जून को होंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी के अनुसार दोनों ही चयन ट्रायल चौक स्टेडियम पर होंगे।
जूनियर बालक वर्ग में प्रतिभागी खिलाड़ियों की जन्म तिथि एक जनवरी 2009 से 31 दिसम्बर 2010 के मध्य और् जूनियर बालिका टीम के ट्रायल के लिए जन्म तिथि एक जनवरी 2008 से 31 जनवरी 2010 के मध्य होनी चाहिए।
चयन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण पत्र और जन्मतिथि प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। लखनऊ मंडल की चयनित टीम आगामी 19 से 26 जून तक मऊ में होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता और सहारनपुर में होने वाली बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।