Saturday, October 5, 2024
More
    Homeक्राइमट्रक में गायों को ले जा रहे चालक को लखनऊ में मारी...

    ट्रक में गायों को ले जा रहे चालक को लखनऊ में मारी गई गोली

    लखनऊ के मोहन नगर इलाके में बुधवार सुबह गायों को ले जाते समय एक ट्रक चालक को एक पुलिया के पास गोली मार दी गई. मृतक की पहचान प्रेम सिंह यादव के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त डॉ. एस चिनप्पा के अनुसार, “चालक प्रेम सिंह अपने मालिक संजीव सिंह के साथ डीसीएम ट्रक में गायों को गोरखपुर से लखनऊ ले जा रहा था

     

    रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाश आए और चालक पर गोलियां चला दीं.” डीसीपी चिनप्पा ने कहा, “हमलावर अपराध करने के बाद फरार हो गया।” सूचना मिलने पर पारा थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और चालक को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ट्रामा सेंटर ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई गई थी। आगे की जांच चल रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular