भारी मात्रा में चोरी के तार व अन्य सामान बरामद
लखनऊ। डीसीपी उत्तरी की सर्विलांस क्राइम टीम व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने इलेक्ट्रानिक दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले तीन पेशेवर शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी के तार व अन्य सामान बरामद किया गया है।
सूचनातंत्र व सीसीटीवी फुटेज आदि का सहारा
पुलिस उपायुक्त अभिजीत आर.शंकर ने बताया की बीती 27 अप्रैल को नीरज अग्रवाल निवासी ए-1093/12 इन्दिरानगर थाना गाजीपुर ने सूचना दी थी की उनकी G-20 शिवानी पैलेस में ओंकार एजेन्सीज के नाम से इलेक्ट्रानिक उपकरण की दुकान है। जिसका शटर तोड़कर तार व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। जिसके जानकारी मिलते ही थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने जमीनी सूचनातंत्र व सीसीटीवी फुटेज आदि का सहारा लेते हुए छानबीन शरू की।
संदिग्धों की सीसीटीवी फोटो मिली
सहायक पुलिस आयुक्त ग़ाज़ीपुर विकास कुमार जयसवाल ने बताया की इस दौरान अभिसूचक सूचना प्राप्त हुई कि जिन संदिग्धों की सीसीटीवी फोटो मिली थी। वह लोग मोटर साइकिल जिससे वह चोरी का सामान चुरा कर ले जाते हुए दिखायी दे रहे थे,इस समय कैलाश कुंज कबाड़ी की दुकान की तरफ सामान बेचने आ रहे है। जिस पर घेराबंदी कर उमाशंकर तिवारी निवासी सचिवालय कालोनी बादशाहनगर,अजय कुमार निवासी निशातगंज को पकड़ लिया गया।
पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो ने मिलकर लेखराज मैट्रोस्टेशन के पास एक इलेक्ट्रानिक उपकरण कीदुकान में चोरी की थी। जिसमें से चुराया हुआ टुल्लू जो मेरे पास में मौजूद है,उसे बेचने कबाड़ी की दुकान पर आ रहे थे। चोरी के अन्य सामान को भी कबाड़ी की दुकान पर बेंच दिया है। जिस पर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी मंसूर आलम निवासी कैलाशकुंज थाना गाजीपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
मेडिकल कालेज के पास से मोटरसाइकिल चोरी
कबाड़ी ने पूछने पर बताया कि यह दोनो लोग इसी मोटरसाइकिल से दो दिन पहले तार के बंडल पन्नी में पैक लेकर मेरे पास बेचने आये थे,जिन्हे मैने 6000 रूपये में खरीदा था, तार के बंडल के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब तार के बंडल को देखकर मेरे मन में लालच आ गया था और मैने इनसे तार सस्ते दाम में खरीद लिया था। जिसमें से कुछ तारों के बंडल को मैने छील कर ताँबा निकाल लिया है तथा कुछ बंडल शेष है। जिसके निशानदेही पर चोरी के तारों के बंडल व कुछ छीले हुए तार के ताँबा बरामद किया गया। अभियुक्तों ने बताया कि एक सप्ताह पहले मेडिकल कालेज के पास से मोटरसाइकिल को चोरी किया था।
बरामद सामान
01 अदद पीतल की मूर्ति ,01 अदद CROMPTON टुल्लू पम्प,01 अदद सीसीटीवी बिजली आपूर्ति ,05 बंडल तार जालीदार प्लास्टिक की बोरी के अंदर,01 अदद प्लास्टिक की बोरी में छिला हुआ तांबा तार वजन 19 कि0ग्रा0,01 अदद प्लास्टिक की बोरी में छिले हुए तार के टुकड़े तांबा अलग करके,01 अदद लोहे की राड (घटना में प्रयुक्त) समेत 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल UP 44 AQ 1494 हीरो सुपर स्पेलण्डर रंग लाल काला (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री विकास राय ,उ0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिह,नितिन कुमार, भरत पाठक, शिवशंकर ,हे0का0 नदीम,आजम, वीर सिंह,बालकुश यादव ,संतोष कुमार,का0 अशोक कुमार,प्रदीप कुमार, आशीष बाबू थाना गाजीपुर