Monday, September 9, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशयूपीसीए के निदेशक डीएस चौहान ने की CM योगी से मुलाकात

    यूपीसीए के निदेशक डीएस चौहान ने की CM योगी से मुलाकात

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक (यूपीसीए) और गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन डीएस चौहान ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि रविवार को इकाना स्टेडियम पर शुरु होने वाली यूपी टी20 लीग से पहले चौहान ने मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट की और उन्हे टी20 लीग के आयोजन के सिलसिले में विस्तृत जानकारी दी।

    योगी ने चौहान को यूपी टी20 लीग के सफल आयोजन की शुभकामनायें दी और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि चौहान उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया का पदभार संभाल चुके हैं और यूपी टी20 लीग के पहले संस्करण से ही यूपीसीए से जुड़े हुये हैं। यूपी टी20 लीग का औपचारिक उदघाटन रविवार दोपहर अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular