लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर के काजी जीशान तनवीर ने संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में तैराकी में एक स्वर्ण व कांस्य पदक अपने नाम किया। केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर में 24 से 27 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हए काजी जीशान तनवीर ने पहले 100 मी.फ्रीस्टाइल में स्वर्णिम सफलता हासिल की। फिर 50 मी.फ्रीस्टाइल में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद कांस्य पदक जीता।
सात खिलाड़ियों ने पास की यूपीसीए स्टेट अंपायरिंग की परीक्षा
काजी वर्तमान में एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस (मॉडर्न अकादमी, गोमतीनगर, विनय खंड-2) की तैराकी अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। काजी की सफलता पर सेंटर निदेशक डा.आनंद किशोर पाण्डेय ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि जीशान अंतर्राष्ट्रीय तैराकी खिलाड़ी गरिमा कपूर की देख-रेख में अभ्यास करते है।