Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeक्राइमट्रक व पिकअप में भिडंत से 11 की मौत,कई घायल

    ट्रक व पिकअप में भिडंत से 11 की मौत,कई घायल

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बीती रात ट्रक एवं पिकअप में टक्कर हो जाने से 11 लोगो की मौत हो गई,जबकि कई लोग घायल हो गए।
    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार जिले के अर्जुनी क्षेत्र में पिकअप एवं ट्रक में देर रात हुई टक्कर में 11 लोगो की मौत हो गई,जबकि लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।

    मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।घायल कई लोगो की हालत गंभीर बताई गई है।खबरों के अनुसार मृतक सभी नजदीकी रिश्तेदार है और किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।उन्होने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular