Sunday, October 13, 2024
More
    Homeलखनऊ गांवों मे आयोजित शिविर मे 2300 लोगों को लगा कोविड का टीका

     गांवों मे आयोजित शिविर मे 2300 लोगों को लगा कोविड का टीका

    अशोक सिंह 

    लखनऊ :-  नगराम इलाके के पांच  में पांच  अलग-अलग गांवों में आयोजित कोविड वैक्सिनेशन मेगा कैम्प में दो हजार तीन सौ लोगों का कोविड वैक्सिनेशन किया गया । जबकि रामबक्स खेड़ा गांव में लगे कैम्प में नेट ठप होने से लोगों को बिना वैक्सिनेशन के ही लौटना पड़ा ।
    सीएचसी अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने बताया कि नगराम सीएचसी के अंतर्गत समेसी ,अमवा मुर्तजा पुर ,करोरा,नगर पंचायत नगराम व रामबक्स खेड़ा गांव में आयोजित वैक्सिनेशन मेगा कैम्प में 2 हजार 3 सौ लोगों  का कोविशील्ड  टीकाकरण किया गया जबकि रामबक्सखेडा गांव में नेट ठप होने से वैक्सिनेशन नहीं हो सका ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular