Monday, September 16, 2024
More
    Homeखेलउत्तर प्रदेश डाइविंग टीम में लखनऊ के 4 खिलाड़ी चयनित

    उत्तर प्रदेश डाइविंग टीम में लखनऊ के 4 खिलाड़ी चयनित

    लखनऊ। 35वीं वाहिनी पीएसी के स्वीमिंग पूल में आयोजित 38वीं सब जूनियर व 53वीं जूनियर स्टेट डाइविंग चैंपियनशिप के माध्यम से यूपी की डाइविंग टीम का चयन किया गया।

    उत्तर प्रदेश स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव शिवम कपूर ने बताया कि 7 सदस्यीय टीम में लखनऊ के 7 खिलाड़ी है। 40वीं सब जूनियर व 50वीं जूनियर डाइविंग चैंपियनशिप 7 से 11 जुलाई तक इंदौर (मध्य प्रदेश) में होगी।

    चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
    आयुष पटेल : बी 1 (लखीमपुर), किशन साहनी : बी 1 (फिरोजाबाद), शिवम कुमार शर्मा : बी 1, अभि प्रताप यादव : बी 2, दीप त्रिवेदी : बी 2, आइला अवस्थी (लखनऊ), आदित्य साहनी : बी 1 (वाराणसी)।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular