टोक्यो। जापान के एक युवक द्वारा खुद को लोमड़ी की तरह दिखने के लिए 18 लाख रुपए खर्च करने की खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि युवक का ह बचपन से शौक था कि वह किसी एक जानवर जैसा दिखे, ऐसे में उसने अपनी इच्छा पूरी की है और अब वह लोमड़ी बनने जा रहा है।
युवक के इस लोमड़ी वाले पोशाक को तैयार करने वाली कंपनी का कहना है कि उसने बहुत ही बारिकी से हर डिटेल का ध्यान रखा है और इसे तैयार किया है। आपको बता दें कि यह वहीं कंपनी है जो इससे पहले एक युवक के लिए एक कुत्ते के पोशाक को डिजाइन किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक जापानी युवक ने Zeppet नामक कंपनी से संपर्क किया था और यह इच्छा जताई थी वह लोमड़ी जैसा दिखना चाहता है। ऐसे में कंपनी ने उसके आर्डर को मंजूर कर लिया और उसका पोशाक बनाने लग गया।
बताया जा रहा है कि करीब 50 दिन में कंपनी ने युवक के भेड़िए वाले पोशाक को तैयार कर दिया था जिसके लिए उससे 3,000,000 येन (18.5 लाख रुपए) मांगे गए थे। पोशाक बनाने वाली कंपनी का कहना है कि ग्राहकी की मांग को देखते हुए उसे छोटे-छोटे डिटेल्स को भी पढ़ना पड़ा था और फिर इस ड्रेस को तैयार करना पड़ा था। ऐसे में कंपनी द्वारा युवक को कई बार स्टूडियो भी बुलाया गया ताकि उसकी सही से माप ली जा सके और फिटिंग भी चेक किया जा सके।
उस युवक ने आगे कहा, “अभी आखिरी फिटिंग बाकी है। लेकिन खुद की शीशे में देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। यह एक ऐसा पल है, जब मेरा सपना सच हो गया। पिछले पैरों पर चलने वाले असली भेड़िये की तरह दिखने का मेरा लक्ष्य कठिन था, लेकिन पूरा सूट बिल्कुल वैसा ही दिख रहा था जैसा मैंने सोचा था।
कंपनी इससे पहले बना चुकी एक कुत्ते का ड्रेस
आपको बता दें कि इसी कंपनी ने पहले टोको नामक एक शख्स के लिए एक कुत्ते का पोशाक तैयार किया था जिसके लिए कंपनी ने ग्राहक से 12 लाख रुपए लिए थे। ऐसे में कंपनी के काम को देखते हुए उसे यह दूसरा आर्डर मिला है जिसके लिए वे एक भेड़िए का पोशाक तैयार किया है।
पोशाक पाकर क्या था युवक का रिएक्शन्स
युवक ने अपने अजीबो-गरीब शौक पर बोलते हुए कहा कि उसकी बचपन से ही इच्छा थी कि वह भी किसी एक जानवर जैसा दिखे, ऐसे में उसने सोच लिया था कि वह ऐसा करने वाला है। अपना नाम न बताने की शर्त पर बोलते हुए युवक ने कहा, “बचपन से मुझे जानवरों से प्यार था। टीवी पर भी जो जानवर दिखते थे, मैं उनकी तरह लगने की कोशिश करता था। इसलिए मैंने बहुत पहले सोच लिया था कि मुझे किसी एक जानवर की तरह दिखना है।