- योनेक्स सनराईज उप्र सब-जूनियर (अंडर13) प्राइज मनी मेजर बैडमिन्टन टूर्नामेन्ट
लखनऊ। तीन दिवसीय अण्डर-13, प्राईज मनी 1 लाख द्वितीय योनेक्स सनराईज सब-जूनियर (अण्डर-13) यू.पी. स्टेट मेजर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2024 में मुख्य निर्णायक रवीन्द्र चैहान के नेतृत्व में खेले जा रहे फाइनल में लखनऊ की अर्नवी पाठक ने नोएडा की वैन्या चैधरी को 21-17, 21-11 तथा अंकुर प्रताप सिंह ने अतीक अलीगढ़ को 21-13, 21-19 से हराकर बालका/बालिका का एकल खिताब जीता।
युगल बालिका वर्ग में लखनऊ की अर्नवी पाठक, मेरठ की मान्या सिंह व गर्वीता त्रिपाठी, नोएडा की वैन्या चैधरी को 21-18, 21-13 से हरा कर दोहरा खिताब भी जीता। बालक के युगल में आगरा की अंकुर प्रताप सिह। अलीगढ़ की अतीक अहमद ने गुरू गोविन्द सिंह कालेज की वार्चस्व सिंह, पीलीभीत की वर्धन राज मधूरिया को 21-14, 21-16 को हरा कर बालकों का दोहरा खिताब जीता। योगेश शेट्टी व अभिजीत यादव ने अतिथि को भेंट प्रदान कर उनको सम्मानित किया।
पुरस्कार वितरण विराज सागर दास चेयरमैन- उप्र बैडमिन्टन संघ व उपाध्यक्ष भारतीय बैडमिन्टन संघ व अति विशिष्ट अतिथि डा सुधर्मा सिंह सचिव उप्र बैडमिन्टन संघ ने ट्राफी व एक लाख नगद, सेमिफाइनलिस्ट, उपविजेता एवं विजेताओं में पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। लखनऊ के सचिव अनिल ध्यानी ने अतिथियों को स्वागत एवं आभार प्रकट किया। देवेन्द्र कौशल,अरूण कक्कड़,राजेश सक्सेना व डा. अनुराग त्रिपाठी आदि भी वहां मौजूद रहे।