नई दिल्ली। एसुस इंडिया ने आज नई दिल्ली में अपने 200वें स्टोर के लॉन्च की घोषणा की। शहर के इलेक्ट्रॉनिक केंद्र- नेहरू प्लेस में स्थित 500 वर्ग फुट से अधिक में फैला हुआ यह एक्सक्लूसिव स्टोर ग्राहकों को कंज्यूमर पीसी, गेमिंग लैपटॉप्स, क्रिएटर सीरीज़, ऑल-इन-वन डेस्कटॉप्स और अन्य एक्सेसरीज़ के माध्यम से प्रतिष्ठित नवाचारों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा। भारत में ग्राहकों को खरीदी के बेहतर अनुभव प्रदान करने की राह में यह एक्सक्लूसिव एसुस स्टोर, कंपनी के ठोस प्रयासों को दर्शाता है।
200वें स्टोर की शुरुआत, न सिर्फ एसुस इंडिया की खुदरा उपस्थिति को बढ़ाएगी, बल्कि भारतीय बाजार के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता पर नए सिरे से जोर भी देगी। ऐसे में व्यापक उपभोक्ता आधार के लिए इसकी आसानी से सुलभता होगी।ब्रांड की मंशा और अधिक ब्रिक-एंड-मोर्टार टचपॉइंट्स स्थापित करने की है, जिससे कि ग्राहकों को श्रेष्ठतम अनुभव प्रदान किए जा सकें। एसुस ने वर्ष 2021 में एसुस ई-शॉप की नींव रखी थी। आज देश भर में एसुस के न सिर्फ 200 एक्सक्लूसिव आउटलेट्स, बल्कि एक मजबूत खुदरा नेटवर्क भी है।