Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeलखनऊबाबा रामनाथ कुटिया पर भंडारे का हुआ आयोजन

    बाबा रामनाथ कुटिया पर भंडारे का हुआ आयोजन

    मनोज मुमार यादव

    लखनऊ। शुक्रवार को गोसाईगंज के घुसकर गाँव में श्री बाबा रामनाथ कुटिया पर 48वें भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें साधु-संतो सहित क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद किया।आज बसंत पंचमी पर कोविड नियमो का पालन कराते हुये वार्षिक मेले का आयोजन किया जायेगा। गोसाईगंज के ग्राम घुसकर में स्थित बाबा रामनाथ समाधि स्थल पर शुक्रवार को रामायण पाठ के समापन पर हवन -पूजन के बाद 48वें भंडारे का आयोजन किया गया।साधु-सन्तों को प्रसाद ग्रहण करने के बाद भंडारे का शुभारम्भ किया गया।जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बाबा रामनाथ के दरबार‌ में मत्था टेककर प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी ने बताया शनिवार को बसंत पंचमी के मौके पर कोविड नियमों का पालन कराते हुये वार्षिक मेले का आयोजन किया जायेगा।
    भंडारे में वरिष्ठ समाजसेवी हरिनाम सिंह यादव, वरिष्ठ बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला, पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, अनुपम मिश्रा, श्री नाथ तिवारी, समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित, विजय मिश्रा, पंकज दीक्षित, ब्लाक प्रमुख डिम्पल वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलामंत्री हंसराज, बसपा नेता देवेन्द्र पासी सहित क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों व ग्रामीणों ने पहुंचकर बाबा रामनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद प्रसाद ग्रहण किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular