Saturday, October 5, 2024
More
    Homeलखनऊभारतीय किसान यूनियन ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

    भारतीय किसान यूनियन ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मोहनलालगंज तहसील अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में तीनों ही कानून वापस लेने की घोषणा के बाद कोई भी वादा पूरा ना किए जाने को लेकर तहसील मुख्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मोहनलालगंज को सौंपने के लिए पहुंचे भारतीय किसान यूनियन तहसील मोहनलालगंज ब्लॉक अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा कि किसान बहुत दुखी और भारी रोष में हैं क्योंकि सभी किसानों के साथ भारी विश्वासघात हुआ है।
    ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार के 9 दिसंबर 2021 के जिस पत्र के आधार पर मोर्चे को उठाने का फैसला लिया गया, सरकार ने उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इसलिए 31 जनवरी 2022 को विश्वासघात दिवस मनाने का फैसला लिया गया, सरकार की कथनी और करनी में अंतर आप स्वयं देख सकते हैं। वही किसान नेताओं ने नायब तहसीलदार प्राची त्रिपाठी को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
    तहसील मोहनलालगंज में आज के कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष मोहनलालगंज राजेश रावत के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं में संतलाल पटेल, लालजी वर्मा, मनोज पटेल, जब्बार हुसेन, राममिलन आदि लोग उपस्थित रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular