मनोज कुमार यादव
लखनंऊ । केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत की मौजूदगी में शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज के पीडब्लू गेस्ट हाउस में बजट की सराहना की।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का बजट गरीब, वंचित, आदिवासी समाज, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, मजदूरों सभी के लिए हितकारी है। वहीं भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने तथा हर क्षेत्र में विश्व में नंबर 1 बनाने में नींव का पत्थर साबित होगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने प्रमुख बिंदुओ का जिक्र करते हुए कहा बजट की सात प्राथमिकताएं ‘सप्तऋषि’ है। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी, भाजपा नेता सुरेन्द्र दीक्षित, मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, अंजनी शुक्ला, प्रधान अभय दीक्षित, सतीश शुक्ला मौजूद रहे।
जर्जर मार्ग का उठा मुद्दा
कई सालों से गगांगज-नगराम रोड़ व निगोहां-बेनीगंज समेत गोसाईगंज-गौरिया की वर्षो से जर्जर सड़कों को बनवाये जाने समेत मऊ रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज ना बनने समेत दर्जनों मुद्दे उठे।केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सभी जनहित के कार्यों को अति शीघ्र कराये जाने का आश्वासन दिया।