Monday, September 16, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशब्रेकिंग : जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत 5 बंदी रक्षक सस्पेंड

    ब्रेकिंग : जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत 5 बंदी रक्षक सस्पेंड

    लखनऊ। चित्रकूट जेल अधीक्षक के कमरे में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी के बीच हुई मुलाकात के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जेल अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार सस्पेंड कर दिए गए हैं।

    इनके अलावा डिप्टी जेलर पीयूष पांडे और 5 बंदी रक्षक सस्पेंड भी किए गए हैं। जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। डीआईजी जेल प्रयागराज की रिपोर्ट के बाद अब्बास अंसारी की जेल ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है। वही, उन्नाव से जेलर राजीव कुमार सिंह को चित्रकूट का नया जेलर और देव दर्शन सिंह को चित्रकूट का नया डिप्टी जेलर बनाया गया।

    अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी गिरफ्तार

    आप को बता दे कि  रगौली जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को जेल से बाहर ले जाने की साजिश रचने में पत्नी निखत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निखत शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थीं। जहां पुलिस को अब्बास अंसारी की पत्नी के पास से सऊदी अरब की कुछ मुद्राएं भी मिले हैं।

     तलाशी के दौरान निखत ने पुलिस टीम को देख लेने और परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। जिसके बाद महिला सिपाहियों द्वारा निखत को जेल के बाहर से हिरासत में ले लिया।

    इस दौरान रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह द्वारा कर्वी कोतवाली में जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास की पत्नी निखत और उनके ड्राइवर समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 387, 222, 186, 506, 201, 120B समेत अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular