मलिहाबाद। विद्युत उपकेंद्र मलिहाबाद क्षेत्र के सदरपुर गांव में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी की सूचना पर आकस्मिक मॉर्निंग रेड डालते हुए बिजली चोरी कर रहे 11 लोगो पर मुकदमा दर्ज करवाया गया साथ ही उपभोक्ताओं चेतावनी भी जारी कर भविष्य ने चोरी नही करने की अपील की। मलिहाबाद उपकेंद्र से संचालित फीडर के अंतर्गत सदरपुर गांव में मंगलवार को अभियान चलाकर 11 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की धारा 135 के तहत कोतवाली मलिहाबाद में अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस दौरान उपभोक्ता अमानउल्ला, नोमान,अमीर हसन,सरफराज, आमिर,परवीन डायरेक्ट एलटी लाइन से कटिया डालकर विद्युत चोरी व जहूर अहमद,महबूब अली,मासूम अली, अंसार,अदनान मीटर से पहले केबिल काटकर बाईपास बिजली चोरी कर रहे थे। जिन पर विभाग द्वारा बिजली चोरी की कार्यवाही करने के साथ ही ग्रामीणों को बिजली चोरी के प्रति चेतावनी देते हुए अभियान को बढ़ाया बिजली चोरो के खिलाफ शुरू हुए अभियान में उपखंड अधिकारी अनिल वर्मा अवर अभियंता केदारनाथ शुक्ल लाइनमैन सुलेमान अभिषेक सुनील कुमार सहित पूरी टीम के नेतृत्व में अभियान पूर्ण किया गया।
इस संबंध में अधिशाषी अभियंता शोभित दीक्षित ने बताया कि बिजली चोरो के खिलाफ ऐसे ही उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवो में चेकिंग अभियान जारी रहेगा।प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को 24 घंटे आपूर्ति प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है