Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। तहसील मोहनलालगंज सभागार में एसडीएम डॉ० शुभी सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को वरासत एवं खतौनी शुद्धीकरण शिविर सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के राजस्व निरीक्षकों समेत राजस्व कर्मी मौजूद थे। एसडीएम डॉ शुभी सिंह से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्व से जुड़े वरासत व खतौनी शुद्धीकरण कुल 26 मामले शिविर में आये जिनको मौके पर ही निस्तारित किया गया।
जिसने मोहनलालगंज से दो, निगोहां चार, गोसाईगंज नौ, अमेठी चार, सिसेंडी पांच और नगराम से दो समेत कुल 26 सभी वरासत के मामले आये थे, राजस्व कर्मियों द्वारा मौके पर ही निस्तारित किया गया।