Tuesday, October 15, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशचैतन्य वेल्फेयर फाउंडेशन ने घाघरा नदी किनारे बसे गांवों मे वितरित की...

    चैतन्य वेल्फेयर फाउंडेशन ने घाघरा नदी किनारे बसे गांवों मे वितरित की राहत सामग्री

    अशोक सिंह

    लखनऊ । सामाजिक संस्था  चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रविवार के दिन लखनऊ शहर से करीब  90 किलोमीटर दूर, बाराबंकी जिले मे घाघरा नदी किनारे बसे कई बाढ़ ग्रस्त गावों मे राहत सामग्री का वितरण किया गया ।
        सामाजिक संस्था चैतन्य वेल्फेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन समाज सेवी ओम कुमारी सिंह ने बताया कि रविवार के दिन बाराबंकी मे घाघरा नदी किनारे बसे  टेपरा, कहारनपुरवा, सनावा आदि बाढ़ ग्रस्त गांवों में जरूरत मंदों को ब्रेड,बन, बिस्किट कपड़े समेत दिनचर्या मे उपयोगी जरूरी सामान  वितरित किए गए। ओम सिंह के अनुसार घाघरा नदी के एकदम किनारे बसे हुए गांव में लगभग 100 परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई ।  राहत कार्य में दिवाकर अवस्थी राजकुमार यादव प्रदीप शुक्ला रिंकू तिवारी मुकेश शुक्ला  ने सामग्री वितरण मे सराहनीय  योगदान किया गया ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular