सही ट्रैक पर बढ़ते हुए देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है उत्तर प्रदेश
लखनऊ/ गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गीडा के सेक्टर 23 में प्रतिष्ठित उद्योग समूह मेसर्स अंकुर उद्योग लिमिटेड के अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि एक सप्ताह पूर्व उन्हें संडीला (हरदोई) में एशिया की सबसे बड़ी पेंट फ़ैक्ट्री, बर्जर पेंट के 1000 करोड़ रुपये के प्लांट का शुभारंभ करने का अवसर मिला। इंग्लैंड में बनने वाली बबले स्कॉट रिवाल्वर अब यूपी में बनेगी। इसके लिए संडीला में निवेश की प्रकिया आगे बढ़ रही है।
रूस में बनने वाले एके राइफल का लेटेस्ट वर्जन, ब्रह्मोस मिसाइल, बड़े-बड़े एयरक्राफ्ट सब यूपी में ही बनने जा रहे हैं। छह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से जिस सरकार का गठन किया था। आज वह हर क्षेत्र में विकास कर रही है।
खुशहाली और विकास का आधार है निवेश
मुख्यमंत्री ने निवेश प्रक्रिया में जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हमें निवेश को प्रोत्साहित करना है, हतोत्साहित नहीं करना है। निवेश खुशहाली और विकास का आधार होता है। निवेश बढ़ाने के ही दृष्टिगत बजट में दो नए औद्योगिक क्षेत्र (गोरखपुर व झांसी में) विकसित करने का प्रावधान किया गया है। निवेश से रोजगार की अनंत संभावनाएं बढ़ेंगी, युवाओं का पलायन रुकेगा और उनकी प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को ही मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए ही सरकार नए उद्योगों को जीएसटी में भारी छूट दे रही है।
उद्यमी अशोक जालान की जमकर तारीफ
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंकुर उद्योग लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक जालान की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा कि कोविड काल में भी 550 करोड़ रुपये के निवेश का रिस्क लेकर उन्होंने यह अत्याधुनिक प्लांट लगाया है। सीएम योगी ने इस बात पर भी खुशीi जताई कि इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट प्रदूषण मुक्त है। उन्होंने कहा कि शरीर में जो स्थान हड्डी का है वही इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में स्टील का।
चोरी की स्टील पर प्रतिबंध लगाने को सरकार प्रतिबद्ध
सीएम योगी ने कहा कि चोरी की स्टील के कारोबार को प्रदेश में प्रतिबंधित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश में कारोबार की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि जीएसटी की चोरी न होने पाए और साथ ही स्थानीय स्तर पर उत्पादित गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
कई गुना बढ़ गईं बड़े उद्योगों की संभावनाएं
उद्घाटन समारोह में औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कोविड काल मे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी में बड़े बड़े उद्योगों की स्थापना का काम चल रहा था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में काफी संभावनाएं हैं और मुख्यमंत्री जी के विजन से यह संभावनाएं कई गुना बढ़ गई हैं।
सात हजार को मिलेगा रोजगार
स्वागत संबोधन में अंकुर उद्योग के निदेशक निखिल जालान ने कहा कि 82 एकड़ क्षेत्रफल में फैले और 550 करोड़ रुपये के निवेश वाले अंकुर उद्योग के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट में टीएमएक्स (थरमैक्स पॉवर्ड) सरिया का उत्पादन हो रहा है। इसमें 30 मेगावाट का कैप्टिव पॉवर प्लांट भी क्रियाशील है। विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी वाले इस प्लांट से दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और पांच हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिला है। फैक्ट्री संचालन के लिए ऊर्जा की सम्पूर्ण जरूरत यहीं के कैप्टिव पॉवर प्लांट से पूरी हो रही है।
इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, कमलेश पासवान, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, अंकुर उद्योग लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक जालान, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास नरेंद्र भूषण, पूर्व औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, जालान समूह एवं परिवार के अंकुर जालान, हरिप्रसाद सरावगी, संचित जालान, अरविंद रूंगटा, नवल किशोर सुरेखा, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अजितसरिया, पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।