लखनऊ। कर्नल एस. एन. मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल साउथ सिटी में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि अवधबार काउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष डा. एल.पी.मिश्रा ने ध्वजा रोहण कर राष्ट्र को नमन किया।
विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यकर्म का आयोजन किया गया, इसी दौरान मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं आँल इंडिया स्तर पर सी.बी.एस.ई की बडिंग औथर प्रतियोगिता के विजयी कक्षा 9 की छात्रा रचना कुमारी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक टी.एन.मिश्र, मैनेजर सन्मय शुक्ला, डायरेक्यर प्रीती त्रिवेदी, प्रधानाचार्या पूजा सिंह सहित शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहें।