kamlesh verma
लखनऊ। मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा मिला ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस अज्ञात शव के बारे में छानबीन कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसमंडी खुर्द के मजरे जद्दा खेड़ा गांव में मंगलवार को एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला शव को देखकर आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह बुजुर्ग करीब 2 माह पूर्व गांव में कहीं से आ गया था तब से यह गांव में ही इधर-उधर रहता था गांव वाले बुजुर्ग को खाने पीने का सामान दिया करते थे बुजुर्ग शारीरिक रूप से काफी कमजोर भी था और इसकी उम्र भी लगभग 65 वर्ष होगी। मंगलवार को ग्रामीण खाना देने उसके पास गए तो उसने कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद गांव वाले इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। वही इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह ने बताया कि जद्दा खेड़ा गांव में एक बुजुर्ग का अज्ञात शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।