Monday, September 9, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और विशाल जनसभा में सम्मिलित...

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और विशाल जनसभा में सम्मिलित हुए

    लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीबीडी अकैडमी गोमती नगर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और अवध चौराहा कैंट पर आयोजित विशाल जनसभा में सम्मिलित हुए।

    कैंट विधानसभा में अपार्जन समूह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मानता हूं कि अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लंबा भाषण नहीं बल्कि संसदीय क्षेत्र में जितना अधिक काम कर सकते हैं उतना काम करने की कोशिश करनी चाहिए।

    इस लखनऊ का विकास कितनी तेजी के साथ हुआ है लखनऊ में क्या-क्या काम हुए हैं के विस्तार में भी मैं नहीं जाना चाहूंगा क्योंकि हमसे पहले सभी कार्यकर्ताओं ने विकास कार्यों की बातें विस्तार से की।

    लेकिन जो विस्तार यहां पर हुआ है उसमें देश के प्रधानमंत्री का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहयोग प्राप्त न हुआ होता तो जितनी तेजी के साथ विकास हुआ है वह संभव ना होता।

    मुझे एक भी घटना ऐसे याद नहीं है कि जो मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया हो उसमें क्षण भर की भी देर लगाई हो तुरंत उसमें अपनी सहमति और स्वीकृति प्रदान की है।

    इसी कारण लखनऊ में इतनी तेजी के साथ विकास हुआ है अंतरराष्ट्रीय जगत में भी भारत की प्रतिष्ठा तेजी के साथ बढ़ी है आप सब जानते होंगे कि भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो भारत की बातों को जितनी गंभीरता पूर्वक लिया जाना चाहिए नहीं लिया जाता था।

    लेकिन आज हमारा भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता है तो सारी दुनिया कान खोल कर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है यह भारत की हैसियत दुनिया में बनी है।

    इसका श्रेय यदि मैं देना चाहता हूं तो प्रधानमंत्री मोदी को इसका श्रेय देना चाहता हूं जिनके विजन और जिनके पैशेन के कारण आज भारत इतनी ऊंचाइयों को लगातार हासिल करता जा रहा है।

    भारत आर्थिक दृष्टि से देखें तो तेजी से आगे बढ़ रहा है पड़ोसी देश के सांसद की चर्चा करना चाहूंगा कि उन्होंने कहा है कि भारत इतनी तेजी से विश्व की महाशक्ति बन रहा है।

    लेकिन पाकिस्तान अपनी बर्बादियों को बचाने के लिए विश्व से भी मांग रहा है यह वहां के सांसद ने कहा है दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में यदि किसी की है तो वह हमारा देश भारत है।

    भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है हमने अपने जो भी चुनावी घोषणा में पत्र में जो बात कही है वह हमने सभी को पूरा किया है हमारे कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रहा है।

    हमने जो कहा है उसको करके दिखाया है चाहे जम्मू कश्मीर की धारा 370 का प्रश्न हो हमने 1951 से तब से हमने कहना शुरू किया था कि संसद के दोनों सदनों में बहुमत मिला और हमने अपनी बात को पूरा करके चुटकी बजाकर 370 धारा को समाप्त किया राम मंदिर का जहां तक प्रश्न है।

    अयोध्या की धरती पर भगवान राम का मंदिर बनेगा और आपने देखा अयोध्या की धरती पर भगवान राम का मंदिर बनकर खड़ा हो गया है भगवान राम अपनी झोपड़ी से निकलकर अपनी कुटिया से निकलकर अब अपने महल में प्रवेश कर चुके हैं मुझे लगता है कि भारत में रामराज का आगाज होकर रहेगा।

    अटल बिहारी वाजपेई का जो सपना इस लखनऊ के लिए था उसे सपने को मैं तहे दिल और पूरी ताकत के साथ पूरा करने का कोशिश की है उसे धरातल पर उतरने का प्रयास किया है।

    और आगे भी मैं एक भी प्रयास ऐसा छोडूंगा नहीं की लखनऊ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ शहर भारत में ही नहीं दुनिया के देशों में दसवें नंबर पर है और 5 साल के बाद दुनिया के पांचवें स्थान पर आकर खड़ा हो यह हमारी कोशिश है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के अत्यंत लोकप्रिय कर्मठ और रक्षा मंत्री भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लखनऊ के लोकप्रिय सांसद और लखनऊ संसदीय क्षेत्र की सीट पर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के प्रत्याशी राजनाथ सिंह है।

    मुख्यमंत्री ने कहा अगले 3 वर्ष हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है जब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में बन रहा होगा हमारे लखनऊ वासी और उत्तर प्रदेश वासियों के लिए दिन महत्वपूर्ण होगा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के राजनीति के 50 वर्ष पूरे हो रहे होंगे और हम अभी से उस दिन के की तैयारी करें।

    आज पूरे देश के अंदर शुरुआत में जो लोग मानते थे की लहर क्या होगी वह आज मोदी लहर की जगह मोदी सुनामी के लहर के चलते फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार मोदी सरकार की अबकी बार 400 पर के लक्ष्य को कर रहा है उत्तर प्रदेश सबसे बढ़िया आबादी का प्रदेश सबसे अधिक सांसद देता है।

    वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन करके दुनिया को बताया है कि जब कोई व्यक्ति बिना भेदभाव के गांव गरीब किसान नौजवान और महिलाओं के प्रत्येक तक के लिए काम करेगा तो देश के प्रति समर्पण भाव से कार्य करेगा देश का सम्मान बढ़ाएगी तो देश के जनता से आंखों पर कैसे बैठी है।

    श्रद्धा अटल ने जो लखनऊ के लिए सपना देखा था वह रक्षा मंत्री के नेटवर्क में एक-एक करके सरकार हुआ इशरत अटल की सबसे बड़ी प्रतिमा रक्षा मंत्री के आवाहन पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सामने सबसे बड़ी प्रतिमा प्रदेश के अंदर लगी है प्रदेश का पहला मेडिकल यूनिवर्सिटी किसी लखनऊ में अटल के नाम पर हुआ और काम भी उसमें प्रारंभ हो चुका है।

    लखनऊ की यातायात की ऋण और लखनऊ व प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण मार्ग जमाने राजनाथ सिंह केंद्र में सड़क परिवहन मंत्री थे तब के साथ पद का शुभारंभ किया था और जब रक्षा मंत्री हैं तब उन्होंने किस पद के रूप में आज लखनऊ की विकास की रेल बना रहे इसके साथ पद की सौगात भी लखनऊ से होगी।

    हम लखनऊ के बारे में सभी सोचते थेमुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं लेकिन मुस्कुराने लायक कोई स्थिति नहीं दिखती थी लेकिन आज स्मार्ट सिटी के रूप में जो नए प्रतिमान स्थापित किए हैं।

    रक्षा क्षेत्र की आत्मनिर्भरता भी आज हम सबके सामने हैं मोस्ट मिसाइल का केंद्र बनने वाली मिसाइल घुसती है तो दुश्मन के छक्के छुड़ाते हैं और दुश्मन भी खाने के लिए मजबूर है और यदि आपको पटाखा नहीं फट जाए तो पाकिस्तान भी कहता है कि मेरा हाथ नहीं है क्योंकि उसे मालूम है कि लखनऊ में बने साहिल का वह कहीं उधर हो जाए।

    तो फिर क्या होने वाला है बहन और भाइयों यह नया भारत है अपने करके दिखाया है कि 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान बढ़ाएंगे भारत की सुरक्षा के प्रति व्यवस्था करेंगे भारत के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान भी करेंगे।

    और विकास के लिए सभी बड़े कार्य हाईवे हो रेलवे हो मेट्रो हो ईट हो आईआईएम हो एम्स हो या फिर वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सप्रेस वे के रूप में हम सबको दिखाई दे रहा है लखनऊ में आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी जोड़ रहा है।

    किसान पथ ने भी नई गति दी है ग्रीन कॉरिडोर जो लखनऊ के अंदर यहां की यातायात का समाधान कर रहा है और लखनऊ की पहचान मां गोमती को भी पुनर्जीवित करने के लिए जो प्रयास प्रारंभ हुआ है इसका शिलान्यास और भी रक्षा मंत्री के घर का प्रयोग से हुआ है जो गोमती नदी को एक नया जीवन देने वाला है।

    अपने लोगों और संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता क्या होती है यह हमने रक्षा मंत्री के कार्यों से देखा है सीखा है और जाना है कि भारत के रक्षा मंत्री के रूप में पूरे देश की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की सुरक्षा के मंचों पर भारत की प्रति मिनट करने के बाद भी लखनऊ की जनता को पूरा समय दिया।

    हर विकास कर के छोटे बड़े कार्यो के प्रति लगातार चिंतित रहते हैं रुचि लेते हैं यहां के एक-एक व्यक्ति के साथ उनके 47 वर्षों के सार्वजनिक जीवन में उनके जीवन का जो लंबा अनुभव है आज उसका लाभ हम प्रदेशवासियों और भारतवासियों को प्राप्त हो रहा है यह चुनाव केवल चुनाव नहीं है।

    हर चुनाव में राजनीतिक दल अपना घोषणा पत्र निकलते हैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में घोषणा पत्र नहीं अपना संकल्प पत्र जारी करना प्रारंभ किया पहली बार हो रहा है कि जो कहेंगे सो करेंगे कहा गया कि हम कश्मीर में धारा 370 बताएंगे।

    आज तक बात को निष्ठा बूंद करेंगे आतंकवाद समाप्त हुआ नक्सलवाद समाप्त हुआ कहा गया कि रामलला हम आएंगे और राम मंदिर निर्माण पूरा हुआ 22 जनवरी को लखनऊ की सड़कों पर क्या माजरा था लाखों की संख्या में सड़कों पर झूम रहे थे हरि कीर्तन कर रहे थे दीपावली मना रहे थे।

    ऐड्रेस ऐसा लगता था कि जैसे त्रेता युग साक्षात धरती पर आ गया हो जनम जनम का रामचंद्र जी के साथ आता है एक-एक साथ राम के साथ जुड़ी है रात के बिना हमारा कोई काम नहीं और जो राष्ट्र भक्त हैं वह राम के नाम के साथ जुड़ा हुआ है जिस देश की प्रगति अच्छी नहीं लगती।

    उन्हें राम मंदिर भी अच्छा नहीं लग रहा है कोई कहता है राम मंदिर बेकार बना है कोई कहता है। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण भारत में नहीं होना चाहिए था अगर राम मंदिर का निर्माण भारत में नहीं होगा तो दिल्ली में होगा उनका ऐसा कहना भारत को अपमानित करना है इसीलिए सभी लोग कह रहे हैं जो राम को लाए हैं हम उनको लेंगे जो राम को लाए हैं हम उनको लाएगे।

    धनराज सिंह की जीत में किसी को संदेह नहीं है लेकिन भाइयों और बहनों रिकॉर्ड बातों से जीत होने पर टूटने चाहिए। एक-एक बोर्ड को मतदान केंद्र पर ले जाने में आपको अपना सहयोग देना होगा और मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर सभी में एक स्वर में सहमति प्रदान करी।

    आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारत के यशस्वी रक्षा मंत्री को भारी मतों से विजई बनाने के लिए घर-घर जाकर प्रतिशत मतदान कर कर भारी मतों से विजई बनाएंगे।

    मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय जनप्रिय हम सब के अभिभावक देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित विधानसभा क्षेत्र की जनसभा में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यहां जो जन सैलाब आज कैंट में उमड़ा है।

    भाई बहनों का भाव प्रकट करता हूं सभी को बधाई देता हूं 14 से लेकर 2024 तक देश दुनिया के लखनऊ में भी बहुत कुछ बदल चुका है लखनऊ में जो पूजा अटल ने सपना देखा था उसको पूरा करने का काम राजनाथ सिंह कर रहे हैं लखनऊ में जिस ढंग से ट्रैफिक बढ़ा है।

    लखनऊ की आबादी बढ़ रही है इंफ्रास्ट्रक्चर को हमें आगे बढ़ना होगा रक्षा मंत्री ने₹40 वर्ष आगे के सोचते हुए एक दर्जन से अधिक फ्लाइओवर तैयार हो चुके हैं और एक दर्जन पाइपलाइन में है जो भी शीघ्र बनकर तैयार होंगे जहां हम संख्या कर रहे हैं यहां पर जाम की समस्या रहती है।

    लेकिन बड़े-बड़े वैज्ञानिकों और इन चीजों ने विचार किया क्योंकि ऊपर मेट्रो लाइन जा रही थी तो यहां पर अंडर पास बनने की योजना पास हो चुकी है। रक्षा मंत्री के प्रयासों से लखनऊ आज वर्ल्ड क्लास सिटी बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

    कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी लोकसभा संयोजक एमएलसी मुकेश शर्मा महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी संबोधन दिया।

    मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि जनसभा में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, केपी सिंह,डॉ राघवेंद्र शुक्ला, विधानसभा संयोजक मानसिंह, प्रभारी सुधीर हलवासिया, अशोक तिवारी, विधानसभा सहसंयोजक विनायक पांडेय सहित भारी संख्या में कैंट विधानसभा क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular