डॉ अर्जुमंद ज़ैदी एक अनुभवी समाज सेवी, पर्यावरणविद , शिक्षाविद , मानव अधिकार एवं शांति कार्यकर्त्ता है। गत बीस वर्षों में डॉ ज़ैदी ने देश – विदेश से अपार ख्याति अर्जित की है। युवाओं को शिक्षित व् प्रोत्साहित करने , अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मानवाधिकार, शांति एवं सहिष्णुता के लिए कार्य करने हेतु , “कैनेडियन पब्लिक पीस प्राइज ” नामक विशेष अंतरष्ट्रीय पुरस्कार 2020 – 2021 से सम्मानित किया गया। आपके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को मानवाधिकार, शांति व् सहिष्णुता की शिक्षा को बढ़ावा दिया गया।
1973 से यह धारणा है कि ‘पब्लिक पीस प्राइज’ सम्पूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने वाले कि पहचान और उनके कार्यों को प्रदर्शित करता है। इस एवार्ड के द्वारा विश्व के समस्त नागरिकों में सामाजिक न्याय के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। ‘पब्लिक पीस प्राइज’ सभी सम्मानित शांति स्थापित करने वालों के लिए प्रोत्साहन कि अभिव्यक्ति है , डॉ अर्जुमंद ज़ैदी इन्ही विश्वशांति स्थापित करने वालों में से एक है।