भुवनेश्वर । पुलिस ने यहां चल रहे हॉकी विश्व कप के टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस की एक विशेष टीम को यह जानकारी मिली थी कि कलिंगा स्टेडियम पर हो रहे मैचों की कालाबाजारी में एक गिरोह शामिल है।
शहीद नगर पुलिस ने एक व्यवसायी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच ओडिशा के खेल और युवा कार्यमंत्री टी के बहेड़ा ने कहा कि पुलिस को इस तरह के आरोपों पर कड़ी नजर रखने के लिये कहा गया है।
उन्होंने कहा , विश्व कप मैचों के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्वाई की जायेगी। सूत्रों के अनुसार यह गिरोह सौ और दो सौ रूपये के टिकट क्रमश: 1000 और 2200 रूपये में बेच रहा था। वहीं 500 रूपये की टिकट 4000 रूपये में बिक रही थी।