Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। फुलवरिया मोड़ पर गुरूवार की सुबह मौरंग लदे ओवरलोड डम्फर व मिट्टी लदा डम्फर आपस में टकरा गये,दुर्घटना में मिट्टी लदे डम्फर का चालक अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गया, हाइवे की एक पटरी पर जाम लग गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद डम्फर में फंसे चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिये सीएचसी भेजा।जहां डाक्टर ने चालक की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। गुरूवार की सुबह मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड़ पर कानपुर की तरफ से लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर अचानक आये मौरंग लदे ओवरलोड डम्फर में तेज रफ्तार पीएनसी की मिट्टी लदा डम्फर अनियंत्रित होकर टकरा गया,जिसके बाद हाइवे की एक पटरी पर जाम लग गया,दुर्घटना में मध्यप्रदेश के कुकराव थाना बहरी निवासी चालक शिव बहोर सिंह डम्फर के क्षतिग्रस्त अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गया,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक शिव बहोर को बाहर निकलवाकर इलाज के लिये सीएचसी भेजा,जहां डाक्टर ने चालक की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों डम्फरों को हाइवे से हटवाकर हाइवे पर वाहनों का आवगमन चालू कराया।