Saturday, October 5, 2024
More
    Homeलखनऊडम्फरों ने टिकरा माइनर का पुल किया क्षतिग्रस्त

    डम्फरों ने टिकरा माइनर का पुल किया क्षतिग्रस्त

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। गांवो में अवैध खनन की मिट्टी लदे ओवरलोड डम्फरों के रात के अधेरे में सरपट दौड़ने चलते दर्जनों मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है,लेकिन प्रशासन है कि अवैध खनन पर लगाम लगाने में पुरी तरह नाकाम है। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में बीते काफी समय से करोरा -खुजौली मार्ग से अवैध खनन की मिट्टी लदे डम्फर दिनो-रात सरपट दौड़ रहे है जिसके चलते टिकरा गांव की छोटी माइनर पर बना पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,जिसके बाद खनन कार्य कराने वाले लोगो ने डम्फरों को निकालने के लिये मिट्टी से माइनर पाट दी,हालाकि माइनर पर बने पुल के दोनो तरफ बनी बाउंड्री वाल भी टूट गयी है,जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,वही खुजौली-करोरा मार्ग भी मिट्टी लदे डम्फरो से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये,जिसके चलते उक्त मार्ग से आने-जाने वाले दर्जनो गांवो के लोगो जर्जर मार्ग से निकलने को मजबूर है,बरबस यही हाल हुलासखेड़ा-कुढा मार्ग मदाखेड़ा-सिसेंडी मार्ग, जबरौली-कनकहा मार्ग का है,उक्त सभी मार्ग अवैध खनन की मिट्टी लदे डम्फरो के निकलने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।वही खनन के चलते जर्जर होती सड़को की मरम्मत कराने को लेकर लोक निर्माण विभाग भी लापरवाह बना हुआ है।वही प्रशासन की उदासीनता के चलते क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular