महिला की हालात गंभीर होने पर लखनऊ रेफर, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर । शराब का चखना देने से इनकार करने पर मनबढ़ शराबियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को गोली मार दी। जिससे वे घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में आसपास के लोग घायल दंपत्ति को लेकर सीएचसी बल्दीराय पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। वृद्धा की हालत गंभीर देखते हुये उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। यह मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के इसौली कटरा गांव का है। रात 60 वर्षीय शिव प्रसाद पुत्र ननकू निषाद और उसकी पत्नी सुंदरा निषाद अपनी छप्पर से बनी दुकान में सो रहे थे। दंपत्ति चाय-पानी, समोसा बेचकर अपना जीवन यापन करते रहे हैं। शराबी शराब के नशे में धुत होकर दुकान पर पहुंचे और चखना मांगने लगे।
काफी रात होने का हवाला देते हुए वृद्ध दंपत्ति ने कोई सामग्री नहीं होने की बात कही। जिस पर दोनों शराबी भड़क उठे और ताबड़तोड़ अवैध असले से फायरिंग शुरू कर दी। 60 वर्षीय वृद्ध शिवप्रसाद के सीने में गोली लगी है। जबकि गोली के छर्रे से उसकी पत्नी भी घायल हो गई है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय की तरफ दौड़े।
थाना बगल में होने की वजह से थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंचे। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार की सुबह महिला की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद कई दुकानें घटनास्थल के इर्द-गिर्द बंद देखी जा रही हैं और तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल गर्म है। बल्दीराय पुलिस ने दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बदमाश दुकान में घुसे और गोली मारकर फरार हो गए। बंदूक से गोली चलाने की बात सामने आई है। बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल लेकर पहुंचने पर वहीं उनका इलाज किया जा रहा है। शराब के नशे में चखना मांगने आए मनबढ़ युवकों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है । तहरीर प्राप्त करके मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।