Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। गणेश चतुर्थी पर बुधवार को गोसाईगंज कस्बे के बाजार मध्य में सात दिवसीय गणेश उत्सव के लिये बनाये गये भव्य पंडाल में महाराष्ट्र के सांगली से लायी गयी भगवान गणेश जी की मूर्ति की पूजा अर्चना के बाद स्थापना की गयी।जिसके बाद भगवान गणेश के दर्शनो को कस्बावासियों समेत क्षेत्रीय लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।देर शाम शाम गणपति बप्पा के भजनो पर दिखाई गयी सुन्दर-सुंदर झांकियों ने लोगो का मन मोह लिया।नवरत्न गणेश मंडल प्रत्येक वर्ष नगर पंचायत चेयरमैन निखिल मिश्रा समेत व्यापारियों व कस्बावासियो के सहयोग से गणेश उत्सव का भव्य आयोजन करता है।
नगर पंचायत चेयरमैन निखिल मिश्रा ने सात दिवस तक प्रतिदिन पंडाल में भगवान गणेश की आरती व पूजा प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे व रात 8:00 बजे तक हिंदी व मराठी की मूल परम्परा में की जायेगी।वही प्रतिदिन आरती के बाद भजन संध्या समेत भव्य मनोहर झांकियो की प्रस्तुती कलाकारो द्वारा दी जायेगी। 6सितम्बर को गणेश उत्सव के समापन पर मूर्ति विसर्जन आदि गंगा मां गोमती के गौरया घाट पर किया जायेगा।