Friday, September 13, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशपंजाब नेशनल बैंक की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

    पंजाब नेशनल बैंक की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

    लखनऊ। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन,लखनऊ इकाई की कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा हाल ही हुए गुवाहाटी सम्मेलन के मुख्य बिन्दुओं तथा आने वाले समय में सम्भावित संघर्ष और उसके लिए तैयारी पर गहन विचार विमर्श किया गया।

    अध्यक्ष अमर पाल सिंह राना, सहायक महामंत्री राजेश शर्मा तथा मण्डल सचिव मुकेश अरोरा और पीएनबी विकास नगर ब्रांच के शाखा प्रबंधक मुकेश वाष्र्णेय ने वर्तमान में लखनऊ मंडल में व्याप्त विसंगतियों और अधिकारियों में व्यापक असंतोष जैसे ‘कार्य जीवन संतुलन’ आदि पर संगठन की आगे की कार्ययोजना पर व्यापक चर्चा की।

    उपस्थित सदस्यों से किसी भी समय वृहद आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। अतुल कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शाखाओं में जाकर अन्य अधिकारी सदस्यों से सम्पर्क करते रहना चाहिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular