- जालसाजों ने पीड़ित को बिजली का कनेक्शन काटने की बात कह 10 रूपये क्वीक सपोर्ट एप कराया डाउनलोड
- पीड़ित की शिकायत पर कृष्णा नगर कोतवाली में आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक पिता पुत्र को जालसाजों ने फोन पर बिजली का कनेक्शन काटने की बात कह 10 रूपये क्वीक सपोर्ट एप डाउनलोड करा उनके डेविड व क्रेडिट कार्ड से कई बार में 75 हजार रुपये पार कर दिया । फोन पर बैक खाते से हजारों रूपये कट जाने का मैसेज आने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत करी है । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है ।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया थाना स्थित 555 क/ के एन 1412 गंगा खेड़ा में रहने वाले श्रीपति प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा विनय प्रसाद जवाहर भवन में कर्मचारी हैं । पीड़ित के मुताबिक जालसाजों ने बीते 10 नवंबर 22 की सुबह विजली बिल अपडेट न होने की बात कह विजली कनेक्शन काट देने की बात कहते हुए 10 रूपये क्वीक सपोर्ट के एप पर डाउनलोड करने की बात कहते हुए बताया गया ऐप डाउनलोड करा उनके पंजाब नेशनल बैंक डेविट खाते से चालीस हजार रूपये और उसके कुछ घंटे बाद उनके बेटे विनय प्रसाद को फोन पर इसी तरह काल करके उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते के डेविट कार्ड से पन्द्र हजार आठ सौ रुपये और एसवीआई के क्रेडिट कार्ड से बीस हजार रूपये पार कर दिया ।
जिसकी जानकारी उन्हें फोन पर मैसेज आने पर हुई थी । पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने शिकायत साइबर सेल समेत स्थानीय कोतवाली में पहुचकर करी है । पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।