अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरुप मिलेगी इंडोर ट्रेनिग लखनऊ।लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार फेंसिंग अकादमी की शुरुआत एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में हो गई।
गोमतीनगर, विनय खंड-2 स्थित मॉडर्न अकादमी में फेंसिंग अकादमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश फेसिंग एसोसिएशन के सचिव यूजिन पाल ने किया।
मुख्य अतिथि यूजिन पाल ने विश्वास जताया कि इस अकादमी से आने वाले समय में कई बेहतरीन खिलाड़ी निकलेंगे। इस अतुलनीय पहल से सिर्फ लखनऊ ही नहीं उत्तर प्रदेश के फेसिंग खिलाड़ी भी लाभान्वित होंगे और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर चमकने का सपना देख रहे उदीयमान फेंसिंग खिलाड़ियों को प्लेटफार्म मिलेगा।
एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डा.आनन्द किशोर पाण्डेय ने बताया कि मॉडर्न अकादमी व स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया द्वारा शुरू किए गए एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में जल्द कई अन्य खेलों की सुविधाएं भी दी जाएंगी।
इसकी शुरुआत आज फेंसिंग अकादमी के माध्यम से की गई। यह अकादमी इंडोर है, जहां फेंसिंग की तीनों विधाओं फॉयल, ईपी, सैबर की ट्रेनिंग मिलेगी। चूंकि इस खेल में इस्तेमाल होने वाले वैपन काफी महंगे होते है इसलिए हम यहां खिलाड़ियों को अपनी ओर से वैपन उपलब्ध करा रहे है। यहां अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार इलेक्ट्रानिक स्कोरिंग मशीन सहित कई अन्य सुविधाएं भी आने वाले समय में मिलेगी।
आज फेंसिंग अकादमी की शुरुआत के अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती नूतन तुली खेल स्कॉलरशिप की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत 10 खिलाड़ियों की स्कूली शिक्षा का पचास फीसदी खर्चा वहन किया जाएगा। इसमें अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग के साथ राज्य स्तर पर खिलाड़ियों का पदक विजेता होना अनिवार्य होगा।
इसकी शुरुआत फेंसिंग के दो खिलाड़ियो आशा राम गुप्ता व आराध्या वर्मा को चयनित करके की गई हैं। आशा राम गुप्ता ईपी इवेंट में राज्य चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता व राष्ट्रीय खिलाड़ी है।
10 साल की आशा कक्षा 6 की छात्रा है। वहीं राज्य चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता 10 साल की आराध्या वर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ी है और कक्षा 4 की छात्रा हैं।
उन्होंने बताया कि फेंसिंग अकादमी में एनआईएस कोच कमल राज (पूर्व वरिष्ठ राष्ट्रीय तलवारबाजी खिलाड़ी) प्रशिक्षण देंगे।
इस अवसर पर केंद्र की संचालन समिति की सचिव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड गरिमा कपूर, आशुतोष सिंह एडवोकेट (पूर्व वरिष्ठ राष्ट्रीय तलवारबाजी खिलाड़ी), एनआईएस कोच प्रेक्षा त्रिवेदी (पूर्व वरिष्ठ राष्ट्रीय तलवारबाजी खिलाड़ी), अनिल कुमार (संयुक्त सचिव, लखनऊ फेंसिंग एसोसिएशन), अलीम (पूर्व वरिष्ठ राष्ट्रीय तलवारबाजी खिलाड़ी) व संजय भगत (जिला सदस्य), कराते के राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश सोनकर , अकादमी के बास्केटबॉल कोच निलेश पांडेय, सुरेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे।