लखनऊ। लखनऊ के भैंसा कुंड शमशान घाट समेत नगर निगम की ओर से संचालित गुललाला घाट व आलमबाग स्थित घाट पर शवों के लिए जलाव लकड़ी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भैसाकुण्ड घाट पर नगर निगम प्रशासन की ओर से लकड़ी के लिए निधार्रित धनराशि पर लकड़ी ठेकेदारो ने लकड़ी देने से मना कर दिया है । ठेकेदार ने नगर निगम प्रशासन के निर्धारित दर 550 रुपये के स्थान पर 750 रुपये दर निर्धारित किये जाने की मांग की है।
शवों के लिए जलाव लकड़ी सप्लाई न होने से अन्तिम संस्कार करने पहुँच रहे लोगो को काफी दूर से लकड़ी लाने का इन्तजाम करना पड़ रहा है जिससे लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिक दर चुकाने वालों को ही लकड़ी ठेकेदार लकड़ी देर रहे है जिससे लोगो को अतिरिक्त धनराशि खर्च करनी पड़ रही है। भाजपा पार्षद रेखा रौशनी व पूर्व पार्षद रंजीत सिंह ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को पत्र लिख मामले की शिकायत कर मामले के निस्तारण की मांग की है।
पूर्व पार्षद रंजीत सिंह का कहना है कि नगर निगम प्रशासन की ओर से लकड़ी की जो दरें नगर निगम सदन से लागू की गयी थी वह काफी वर्ष पूर्व की दरें हैं जो वर्तमान में काफी मंहगी हो गयी हैं। आरोप है कि 600 से 650 रुपये के अनुसार लकड़ी मिलने पर लकड़ी ठेकेदार उक्त दर को 750 रुपये करने की मांग कर रहे हैं। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिहं ने जल्द ही समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया है ।